पाकिस्तान की नापाक हरकत, शाहपुर और कस्बा सेक्टर में बरसाए गोले

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के शाहपुर और कस्बा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान सीमा पार से गोलाबारी की गई। जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।


इससे पहले शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने मेंढर के मनकोट सेक्टर में यूनिवर्सल मशीनगनों से गोलाबारी करने के साथ ही मोर्टार दागे। पाकिस्तानी सेना की इस कार्रवाई का सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, इस गोलाबारी में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

दोपहर करीब डेढ़ बजे पाकिस्तानी सेना की तरफ से मेंढर में नियंत्रण रेखा पर मनकोट में सेना की चौकियों के साथ ही रिहाइशी इलाकों को निशाना बना कर पहले हल्के हथियारों और बाद में मोर्टार से गोलाबारी की। यह गोलाबारी शाम पांच बजे तक जारी रही। सेना ने भी पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर गोले बरसाए।

गोलाबारी से नियंत्रण रेखा से सटे गांव बसूनी, डराना, गोल्द, मनकोट, नाड़ मनकोट, बलनोई और दबराज में दहशत है। लोग घरों के अंदर ही छुपे रहे।