पिछले 11 महीने में रेल दुर्घटना में किसी यात्री ने नहीं गंवाई जान, 1853 के बाद पहली बार अद्भुत सफलता

भारतीय रेल ने सुरक्षा के लिहाज से चालू वित्त वर्ष में अब तक शानदार प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा रिकॉर्ड कायम किया है। इस अवधि में हुई रेल दुर्घटनाओं में किसी भी यात्री को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ी है। 


रेल मंत्रालय ने कहा कि 166 साल पहले 1853 में भारत में रेलवे प्रणाली की शुरुआत के बाद से वर्तमान वित्त वर्ष में यह अद्भुत सफलता पहली बार हासिल की गई है। 1 अप्रैल, 2019 से 24 फरवरी, 2020 की अवधि के दौरान यानी पिछले 11 महीनों में किसी रेल दुर्घटना में किसी भी रेल यात्री की मौत नहीं हुई है।

यह भारतीय रेलवे द्वारा सुरक्षा में चौतरफा सुधार करने के निरंतर जारी प्रयासों का परिणाम है। रेलवे ने कहा कि हमारे लिए सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।

सुरक्षा में सुधार के लिए किए गए उपायों में रेल पटरियों को बड़े पैमाने पर बदलना, प्रभावी तरीके से पटरियों का रखरखाव, सुरक्षा पहलुओं की कड़ी निगरानी, रेल कर्मचारियों के प्रशिक्षण में सुधार, सिगनल प्रणाली में सुधार, सुरक्षा कार्यों के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल, परंपरागत आईसीएफ कोचों के स्थान पर विभिन्न चरणों में आधुनिक और सुरक्षित एलएचबी कोचों को लगाना शामिल है।

साथ ही बड़ी लाइनों पर मानवरहित क्रासिंग गेटों को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप दुर्घटनाएं खत्म हुई हैं और ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को गति मिली है।